उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: LKG में पढ़ने वाली बच्ची गाजीपुर बॉर्डर पर कर रही किसानों की मदद - छोटी बच्ची द्वारा काम किसान आंदोलन

किसान आंदोलन में LKG में पढ़ने वाली एक छोटी सी मासूम बच्ची ने हिस्सा लिया और इस बच्ची ने धरने पर बैठे किसानों की मदद करती नजर आई.

LKG में पढ़ने वाली बच्ची गाजीपुर बॉर्डर पर कर रही किसानों की मदद
LKG में पढ़ने वाली बच्ची गाजीपुर बॉर्डर पर कर रही किसानों की मदद

By

Published : Dec 28, 2020, 7:56 PM IST

गाजियाबाद:दिल्ली गाजियाबाद की सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में यूं तो बड़े बड़े कारनामे देखने को मिल रहे हैं, लेकिन जब एक एलकेजी में पढ़ने वाली छोटी सी बच्ची किसानों के लिए कुछ करे तो यह वाकई काबिले तारीफ है. गाजीपुर बॉर्डर पर LKG में पढ़ने वाली एक छोटी सी मासूम नीशू अपने पिता अजय के साथ पहुंची. एक महीने से ज्यादा होने की वजह से अधिकतर किसान हेयर कटिंग और शेविंग नहीं करवा पा रहे थे. ऐसे में जेवर इलाके के रहने वाले किसान अजय ने किसानों को सेवा देने का जिम्मा लिया. अजय अपनी बेटी नीशू के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए और निशुल्क किसानों की शेविंग और हेयर कटिंग करने की कार्य शुरु कर दिया.

LKG में पढ़ने वाली बच्ची गाजीपुर बॉर्डर पर कर रही किसानों की मदद

बच्ची का है अहम योगदान

इस काम में नन्ही सी नीशू का भी बड़ा योगदान है. अजय के पास जब शेविंग करवाने के लिए लंबी कतार लग जाती है, तो नीशू अपनी डायरी में सबके नाम और फोन नंबर दर्ज करती है. इसके बाद किसान अपने कामों में जुट जाते हैं. जैसे ही संबंधित किसान का नंबर आता है. वैसे ही डायरी में नोट नंबर के आधार पर किसान को फोन करके बुला लिया जाता है. इससे किसान को कतार में इंतजार भी नहीं करना पड़ता.

पढ़े:रिटायर और वेटेरन सैनिकों ने दिया किसानों को समर्थन

अजय हैं किसान,उनके भाई हैं जवान

अजय खुद एक किसान हैं और उनके भाई बीएसएफ में जवान है. शुरू से ही अजय गांव में रहते हैं और किसानों की सेवा करते आए हैं. यहां पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी वह खुद ही करके आए हैं. हेयर कटिंग से पहले अपने साथ कटिंग के लिए लाए औजारों को बार-बार सैनिटाइज भी करते हैं. लेकिन किसान आंदोलन में उनके साथ उनकी बेटी का जज्बा कमाल का काम कर रहा है. नन्ही नीशू की चर्चा किसान आंदोलन के बाहर भी सभी जगह हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details