उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कांग्रेस नेता राजीव त्यागी को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की आकस्मिक निधन के बाद सिर्फ कांग्रेस के नेता ही नहीं, बल्कि अन्य पार्टियों के नेता भी उनके घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं.

ghaziabad news
राजीव त्यागी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोग.

By

Published : Aug 13, 2020, 1:29 PM IST

गाजियाबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी काफी मिलनसार थे. इसलिए उनके आकस्मिक निधन के बाद सिर्फ कांग्रेस के नेता ही नहीं, बल्कि अन्य पार्टियों के नेता भी उनके घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं. इसके अलावा इलाके के लोग भी उनके घर के आस-पास एकत्रित हुए हैं. खुद उनके पड़ोस के लोग बताते हैं कि राजीव त्यागी काफी मिलनसार व्यक्ति थे और हर किसी की मदद किया करते थे.

राजीव त्यागी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोग.

अंतिम विदाई आंखें हुई नम
आज उनकी अंतिम विदाई के समय हर किसी की आंखें नम हैं. वसुंधरा स्थित उनके आवास से उन्हें हिंडन श्मशान घाट पर जब ले जाया जा रहा था, तो उस समय एकत्रित लोगों को देखकर एहसास किया जा सकता था कि उनका यूं अचानक चले जाना, सिर्फ कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए भी एक बड़ी क्षति है.

नहीं भुलाया जा सकता अंदाज
कांग्रेस की तरफ से कई बड़ी डिबेट का हिस्सा बनने वाले राजीव त्यागी के बारे में हर किसी ने यही कहा कि उनके बेबाक अंदाज को नहीं भुलाया जा सकता है. किसी भी पार्टी के नेता के सवाल का जवाब काफी शालीनता से, लेकिन बेबाकी के साथ राजीव त्यागी दिया करते थे. अपनी अंतिम डिबेट में भी उन्होंने काफी शानदार तरीके से कांग्रेस का पक्ष रखा था. जब अंतिम विदाई हो रही थी तो इसी बात की चर्चा सुनी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details