उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वकीलों ने कोर्ट परिसर में मुवक्किल को जमकर पीटा, सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज

सूरजपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में पति-पत्नी के विवाद में पति कोर्ट पहुंचा. कोर्ट परिसर में उसके अधिवक्ता का पत्नी के अधिवक्ता से बात करना उसे नागवार लगा. जिस पर पति अपने अधिवक्ता को खरी-खोटी सुनाने लगा. इससे नाराज होकर दोनों अधिवक्ताओं ने अपने मुवक्किल की जमकर कोर्ट परिसर में पिटाई कर दी.

etv bharat
सूरजपुर जिला एवं सत्र न्यायालय

By

Published : Apr 2, 2022, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में पति-पत्नी के विवाद में पति कोर्ट पहुंचा. कोर्ट परिसर में उसके अधिवक्ता का पत्नी के अधिवक्ता से बात करना उसे नागवार लगा. जिस पर पति अपने अधिवक्ता को खरी-खोटी सुनाने लगा. इससे नाराज होकर दोनों अधिवक्ताओं ने अपने मुवक्किल की जमकर कोर्ट परिसर में पिटाई कर दी. मारपीट की पूरी वारदात कोर्ट परिसर में लगी तीसरी आंख में कैद हो गई. पीड़ित ने सूरजपुर थाने में वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी के रहने वाले दीपक अवाना का विवाद उनकी पत्नी से चल रहा है. जिसका मुकदमा जिला सत्र न्यायालय सूरजपुर में चल रहा है. मुकदमे की तारीख पर शनिवार को दीपक अवाना सूरजपुर जिला एवं सत्र न्यायालय पहुंचे थे. कोर्ट नंबर 9 के बाहर दीपक अवाना के अधिवक्ता को पत्नी के अधिवक्ताओं से बात करते हुए देखा गया. यह बात दीपक अवाना को नागवार लगी. जिस पर दीपक अवाना ने आपत्ति जताई. दीपक का आपत्ति जताना दोनों ही अधिवक्ताओं को नागवार लगा. इस पर दोनों ने मिलकर दीपक की धुनाई कर दी.

सूरजपुर जिला एवं सत्र न्यायालय

मुवक्किल और वकील के बीच हुई मारपीट के संबंध में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नोएडा के निठारी निवासी दीपक अवाना द्वारा तहरीर अधिवक्ता शैलेंद्र दुबे के खिलाफ दी गई है.

इसे भी पढ़ें :नहीं सुधर रही गाजियाबाद के लोनी की हवा, रेड जोन में AQI

तहरीर के आधार पर धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details