उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंद दिनों की राहत के बाद हवा में घुलने लगा प्रदूषण का जहर - लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स

बीते तीन महीने से गाजियाबाद प्रदूषण की मार झेल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जोकि 354 AQI है.

latest update of pollution in ghaziabad
हवा में घुलने लगा प्रदूषण का जहर.

By

Published : Jan 10, 2021, 2:33 AM IST

गाजियाबाद : बीते दिनों हुई बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में काफी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन चंद दिनों की राहत के बाद अब प्रदूषण ने दिल्ली-एनसीआर में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो शनिवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है, जोकि 354 है.

वीडियो रिपोर्ट...

गाजियाबाद के संजय नगर, लोनी, वसुंधरा और लोनी अत्यंत खराब श्रेणी में हैं. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. इंदिरापुरम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 347 दर्ज किया गया है.

एक नजर गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर पर:

क्षेत्र एक्यूआई(AQI)
इंदिरापुरम 374
वसुंधरा 354
संजय नगर 328
लोनी 358

करीब बीते तीन महीने से दिल्ली एनसीआर प्रदूषण की मार झेल रहा है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते शहर वासियों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले समय में दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details