उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान मकान खाली कराने पर रोती-बिलखती थाने पहुंची महिला - lockdown in ghaziabad

लॉकडाउन के दौरान हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समय किराये पर रहने वाले लोगों को निकालने पर मकान मालिक पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान भी है. इसके बावजूद किराएदारों को घर से निकालने के मामले सामने आ रहे हैं.

Landlord Evicted woman from home
पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है

By

Published : Apr 27, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 10:02 AM IST

गाजियाबाद: जिले के विजय नगर थाने में एक महिला रोती बिलखती पहुंची. महिला का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान उनका मकान मालिक घर खाली करवाने के लिए परिवार को प्रताड़ित कर रहा है. आरोप है कि किराएदार के घर में पानी की सप्लाई भी काटने की कोशिश की गई है. विरोध करने पर मारपीट का भी आरोप है. पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

मकान मालिक ने किया इनकार

पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मकान मालिक से बात की तो आरोपों से मकान मालिक ने इनकार किया है. महिला का आरोप है कि खुद को एक बड़ी राजनीतिक पार्टी का स्थानीय नेता बताकर मकान मालिक लगातार दबाव बना रहा है और मकान खाली करने के लिए कह रहा है. मकान मालिक से लॉकडाउन की अवधि के बीच का वक्त मांगने पर भी महिला को वक्त नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से महिला का परिवार काफी परेशान हैं. इसलिए महिला काफी देर तक विजय नगर थाने पर रोती-बिलखती रही. पुलिस ने महिला को शांत करवाया और आश्वासन देकर घर भेजा गया है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details