उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल हिंसा: कुमार विश्वास का ममता पर हमला, कहा- दीदी को ये सब रोकना चाहिए - आसनसोल

चौथे चरण के मतदान के तहत पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी सुबह ही मतदान शुरू हुआ, लेकिन यहां पिछले चरणों की तरह एक बार फिर मतदान के दौरान हिंसा हुई है.

कुमार विश्वास का ममता पर हमला

By

Published : Apr 29, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में हो रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान हिंसा और टीएमसी- बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई. इसको लेकर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

कुमार विश्वास का ममता पर हमला

कुमार विश्वास ने किया ट्वीट
कुमार विश्वास ने ट्वीट करके लिखा, 'बंगाल में चौथे चरण में हो रही हिंसा चिंताजनक है. दीदी को ये सब रोकना चाहिए. क्योंकि वो तो वामपंथियों की ऐसी ही अराजकता से लड़कर सत्ता में आई थीं. या सत्ता के अहंकार व धन में ऐसा नशा होता है कि जिसके खिलाफ लड़क 'नायक' बनो कुर्सी पर चढ़कर उससे भी ज्यादा बड़े 'खलनायक' बन जाओ.'

आसनसोल में झड़प
चौथे चरण के मतदान के तहत पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी सुबह ही मतदान शुरू हुआ, लेकिन यहां पिछले चरणों की तरह एक बार फिर मतदान के दौरान हिंसा हुई है.

आसनसोल में टीएमसी और बीजेपी समर्थक आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. यहां पोलिंग बूथ के अंदर बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो भी कुछ लोगों से भिड़ते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details