गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान घर से दूर दिल्ली में बैठे एक बेटे को उसके पिता की मौत की खबर मिली, जिसके बाद वह आनन-फानन में पैदल ही दिल्ली से गाजियाबाद पहुंच गया. प्रतीक नाम के इस युवक का घर मेरठ में है.
कोरोना: दिल्ली में रह रहे बेटे को मिली पिता की मौत की खबर, पैदल ही मेरठ के लिए रवाना - knowing death of father son walk from delhi to meerut
लॉकडाउन के बीच पिता के मौत की खबर मिलते ही बेटा घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़ा. रास्ते में कोई वाहन नहीं मिलने की वजह से वह पैदल ही मेरठ रवाना हो गया.
प्रतीक को गाजियाबाद से आगे जाने के लिए कोई भी ट्रांसपोर्ट का साधन नहीं मिला, इसलिए प्रतीक को पैदल ही आगे जाना पड़ा. उसके मन में बस एक बात है कि वो वक्त पर घर पहुंच जाए ताकि अंतिम संस्कार से पहले आखिरी बार अपने पिता को देख सके.
आंखों में भरे थे आंसू
प्रतीक की आंखों में आंसू भरे हुए थे और वह बस जल्दी से जल्दी मेरठ के लिए निकलना चाहते थे. उसने कुछ देर दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा आनंद विहार के पास बैठकर सांस ली और तुरंत आगे निकल गए. हालांकि, प्रतीक को खबर मिली है कि उनके कुछ रिश्तेदार भी गाजियाबाद की तरफ बढ़ रहे हैं. जो उन्हें घर पहुंचाने में मदद करेंगे.
डीएम ने किया है इंतजाम
प्रतीक को पुलिसकर्मी ने जानकारी दी है कि जिला मुख्यालय में डीएम की तरफ से कुछ बसों का इंतजाम किया गया है और अगर वहां पहुंच जाएं, तो उन बसों के माध्यम से भी अपने घर जल्दी पहुंच सकते हैं
इसे भी पढ़ें-250 लोगों को लेकर नासिक से कानपुर पहुंची राप्ती सागर एक्सप्रेस