नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में सिगरेट के लिए एक 11 साल के बच्चे पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. दबंगों ने बच्चे को सिगरेट लाने के लिए कहा था. जब बच्चे के रिश्तेदार ने बारिश का हवाला देते हुए मना किया, तो दबंगों ने बच्चे के पैर में गोली मार दी.
11 साल का मासूम अपने रिश्तेदार के साथ घर लौट रहा था. आरोप है कि कुछ दबंगों की गाड़ी वहां खड़ी थी. उन्होंने दोनों को सिगरेट लाने के लिए कहा, तो बच्चे के रिश्तेदार ने बारिश का हवाला देते हुए मना कर दिया.