उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में सिगरेट लाने से मना करने पर बच्चे को मारी गोली

गाजियाबाद के मुरादनगर में कुछ दबंगों ने सिगरेट ना लाने पर 11 साल के बच्चे को गोली मार दी. गोली बच्चे के पैर में लगी है. घायल बच्चे को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

bullies shot child
दबंगों ने बच्चे को मारी गोली.

By

Published : Mar 15, 2020, 7:45 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में सिगरेट के लिए एक 11 साल के बच्चे पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. दबंगों ने बच्चे को सिगरेट लाने के लिए कहा था. जब बच्चे के रिश्तेदार ने बारिश का हवाला देते हुए मना किया, तो दबंगों ने बच्चे के पैर में गोली मार दी.

दबंगों ने बच्चे को मारी गोली.

11 साल का मासूम अपने रिश्तेदार के साथ घर लौट रहा था. आरोप है कि कुछ दबंगों की गाड़ी वहां खड़ी थी. उन्होंने दोनों को सिगरेट लाने के लिए कहा, तो बच्चे के रिश्तेदार ने बारिश का हवाला देते हुए मना कर दिया.

यह भी पढ़ें:"एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर

इस पर दबंग भड़क गए और आरोप है कि उन्होंने गोली चला दी. गोली बच्चे के पैर में जाकर लगी. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत में सुधार है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details