गाजियाबादः जिले का खोड़ा इलाका सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. यहां करीब सात लाख की आबादी रहती है. इलाके में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के लिए यह बड़ा सिरदर्द बन गया है. खोड़ा इलाके को पूरी तरह से सील किया हुआ है, जिसके बाद नोएडा और दिल्ली की तरफ से भी अब खोड़ा में आवाजाही बंद कर दी गई है.
सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में खोड़ा के ही दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई. जरूरी सेवाएं और सप्लाई को लेकर भी अधिकारी खुद, खोड़ा इलाके की व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. वर्तमान में खोड़ा इलाका गाजियाबाद का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है.
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक खोड़ा में काफी ज्यादा सख्ती बढ़ाई गई है. इस बात को देखा जा रहा है कि किसी भी तरह से इलाके में आवागमन न हो. खोड़ा इलाके को दो जोन और पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया था.