उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 7 लाख की आबादी वाला खोड़ा बना कोरोना हॉटस्पॉट

गाजियाबाद के खोड़ा में दो युवकों में कोरोना की पुष्टि के बाद खोड़ा इलाका पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है. जरूरी सेवाएं और सप्लाई को लेकर भी अधिकारी खुद खोड़ा इलाके की व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. वर्तमान में खोड़ा इलाका गाजियाबाद का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है.

khoda biggest corona hotspot
khoda biggest corona hotspot

By

Published : May 12, 2020, 12:01 PM IST

गाजियाबादः जिले का खोड़ा इलाका सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. यहां करीब सात लाख की आबादी रहती है. इलाके में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के लिए यह बड़ा सिरदर्द बन गया है. खोड़ा इलाके को पूरी तरह से सील किया हुआ है, जिसके बाद नोएडा और दिल्ली की तरफ से भी अब खोड़ा में आवाजाही बंद कर दी गई है.

7 लाख की आबादी वाला खोड़ा बना कोरोना हॉटस्पॉट

सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में खोड़ा के ही दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई. जरूरी सेवाएं और सप्लाई को लेकर भी अधिकारी खुद, खोड़ा इलाके की व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. वर्तमान में खोड़ा इलाका गाजियाबाद का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है.

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक खोड़ा में काफी ज्यादा सख्ती बढ़ाई गई है. इस बात को देखा जा रहा है कि किसी भी तरह से इलाके में आवागमन न हो. खोड़ा इलाके को दो जोन और पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया था.

एसएसपी के मुताबिक खोड़ा इलाके में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यहां पर सभी घर आपस में सटे हुए हैं. इस लिहाज से छतों पर भी निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. जरूरी सेवाओं और सप्लाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

गाजियाबाद जिले में कुल 17 हॉटस्पॉट हैं, जिनमें सबसे बड़ा हॉटस्पॉट खोड़ा इलाका है, क्योंकि यह अकेला ऐसा इलाका है, जो पूरी तरह से सील है, क्योंकि बाकी इलाकों में किसी सोसाइटी या विशेष हिस्से को ही हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखा गया था.

इसे भी पढ़ें-आगरा: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ किसानों ने कराया मुंडन

ABOUT THE AUTHOR

...view details