गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने विरोधियों को निशाने पर रखा.
मंच से दहाड़ते हुए योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सुरक्षा-व्यवस्था किस कदर खराब थी, यह किसी से छुपा नहीं है. हर तीसरे दिन एक दंगा होता था, बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी, व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूला जाता था, किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल पाता था, अवैध बूचड़खाने पशुपालकों के लिए एक समस्या बने हुए थे, लेकिन बीते 5 सालों में बिना रुके, बिना झुके भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की 25 करोड़ जनता को सुरक्षा का माहौल दिया है. उत्तर प्रदेश में 5 सालों में कोई भी दंगा नहीं हुआ है. सरकार ने दंगाइयों को ठिकाने लगाने का काम किया है.
मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और बागपत से सांसद और मुंबई के पूर्व कमिश्नर रह चुके डॉ. सत्यपाल सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर उनकी फिल्मों में रूचि हो तो उनको मुंबई जाने की जरूरत नहीं है. अब नोएडा में ही फिल्म सिटी बन रही है. उनका कहना है कि मुरादनगर में 2017 से पहले बिजली नहीं मिलती थी, लेकिन जो पहले बिजली नहीं दे सकते थे. वह अब मुफ्त बिजली देने की बातें कर रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बिना भेदभाव के बिजली मिल रही है.