उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले यूपी में कांवड़ यात्रा रोक दी जाती थी, लेकिन अब हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं : सीएम योगी - Bahujan samaj party

गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से सपा, बसपा और कांग्रेस सरकारों पर जमकर निशाना साधा. योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में कावड़ यात्रा रोक दी जाती थी, लेकिन अब कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ ही उन पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं.

मुरादनगर में सीएम योगी.
मुरादनगर में सीएम योगी.

By

Published : Jan 29, 2022, 10:56 PM IST

गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने विरोधियों को निशाने पर रखा.

मंच से दहाड़ते हुए योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सुरक्षा-व्यवस्था किस कदर खराब थी, यह किसी से छुपा नहीं है. हर तीसरे दिन एक दंगा होता था, बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी, व्यापारियों से गुंडा टैक्स वसूला जाता था, किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल पाता था, अवैध बूचड़खाने पशुपालकों के लिए एक समस्या बने हुए थे, लेकिन बीते 5 सालों में बिना रुके, बिना झुके भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की 25 करोड़ जनता को सुरक्षा का माहौल दिया है. उत्तर प्रदेश में 5 सालों में कोई भी दंगा नहीं हुआ है. सरकार ने दंगाइयों को ठिकाने लगाने का काम किया है.

मुरादनगर में सीएम योगी.

मंच से संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और बागपत से सांसद और मुंबई के पूर्व कमिश्नर रह चुके डॉ. सत्यपाल सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर उनकी फिल्मों में रूचि हो तो उनको मुंबई जाने की जरूरत नहीं है. अब नोएडा में ही फिल्म सिटी बन रही है. उनका कहना है कि मुरादनगर में 2017 से पहले बिजली नहीं मिलती थी, लेकिन जो पहले बिजली नहीं दे सकते थे. वह अब मुफ्त बिजली देने की बातें कर रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में बिना भेदभाव के बिजली मिल रही है.

कोरोना महामारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर यह महामारी सपा, बसपा और कांग्रेस के शासनकाल में आई होती तो न दवा और न डॉक्टर का इंतजाम होता. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का जिक्र करने के साथ ही विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की प्रथम रैपिड रेल का निर्माण भाजपा सरकार में ही संभव हो रहा है.

इसे भी पढ़ें :सहारनपुर में अमित शाह अव्यवस्थाएं देखकर हुए नाराज, देवबंद में कार्यक्रम के बीच में हुआ पैक अप

2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा रोक दी जाती थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ ही उन पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जाते हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कैराना से पलायन को लेकर भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को चार बार, बहुजन समाज पार्टी को तीन बार मौका मिला. कांग्रेस ने इस प्रदेश में 55 सालों तक शासन किया. आखिर वह लोग इन कार्यों को क्यों नहीं कर पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details