उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पकड़ा गया नोएडा का कबाड़ी गैंग, कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

गाजियाबाद पुलिस को डकैतों की गैंग को पकड़ने में कामयाबी मिली है. आरोपियों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, जब इनसे पूछताछ की गई, तो पता चला कि जल्द अमीर बनने के लालच में इन्होंने डकैती की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया.

नोएडा का कबाड़ी गैंग
नोएडा का कबाड़ी गैंग

By

Published : Mar 4, 2021, 2:20 PM IST

गाजियाबादःयूपी कीगाजियाबाद पुलिस ने डकैतों के एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा में दर्जनों लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है. हैरत की बात ये है कि जिस घर से ये लूट करते थे, उसमें रखे हुए गैस सिलेंडर को भी नहीं छोड़ते थे. घर में रखा हुआ छोटे से छोटा सामान भी लेकर ये बदमाश फरार हो जाते थे.

पकड़ा गया नोएडा का कबाड़ी गैंग.

मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों और एक कबाड़ी को पकड़ा है. लूट और डकैती का सामान ये उसी कबाड़ी को बेच दिया करते थे. हाल ही में इन्होंने नोएडा में एक बड़ी डकैती को भी अंजाम दिया था. पुलिस का दावा है कि गाजियाबाद में भी ये बड़ी आपराधिक वारदात अंजाम देने आए थे, लेकिन आरोपियों को चेकिंग के दौरान गाड़ी समेत पकड़ लिया गया.

जल्द अमीर बनने के लिए बन गए डकैत
आरोपियों पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं, जब इनसे पूछताछ की गई, तो पता चला कि जल्द अमीर बनने के लालच में इन्होंने डकैती की वारदातें अंजाम देना शुरू कर दिया. उसके बाद लगातार वारदात अंजाम देते रहे. पहले भी इसी मामले में जेल जा चुके हैं, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद भी जुर्म का रास्ता नहीं छोड़ा. पुलिस का दावा है कि इन पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-विस्फोटक रखने की सूचना निकली फर्जी, पर्यटकों के लिए खुला ताजमहल

रेकी करके देते थे वारदात अंजाम
पता चला है कि नोएडा के पॉश इलाकों में रेकी करने के बाद यह वारदात अंजाम देते थे. मुख्य रूप से दिल्ली और एनसीआर के इलाके इनके निशाने पर रहते थे. जिस कॉलोनी में वारदात अंजाम देते थे, अगली बार उस कॉलोनी को छोड़कर किसी अन्य कॉलोनी में वारदात अंजाम दिया करते थे. इनका साथी कबाड़ी पहले उन इलाकों में कबाड़ खरीदने के लिए जाता था और इसी बहाने चिह्नित कर लेता था कि किस घर में चोरी लूट करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details