उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: विजयनगर जोन में हुआ जन चौपाल का आयोजन, सुनी गई समस्याएं

गाजियाबाद के वार्डों में लोगों की समस्याओं को देखते हुए नगर निगम द्वारा जन चौपाल की शुरुआत की गई है, जिसमें लोगों की छोटी-छोटी शिकायतों का निराकरण किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

जन चौपाल का आयोजन
जन चौपाल का आयोजन

By

Published : Oct 18, 2020, 5:10 AM IST

गाजियाबाद:महानगर गाजियाबाद के वार्डों में लोगों की अलग-अलग समस्याएं हैं. जैसे पानी की आपूर्ति, सफाई कर्मचारी, खराब स्ट्रीट लाइट या पार्कों में बेंच की संख्या का कम होना. ऐसी छोटी-छोटी शिकायतों के लिए लोगों का निगम मुख्यालय तक आना मुश्किल होता है. शहरवासियों से बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जन चौपाल की शुरुआत की गई है. हर रोज विभिन्न जोन में जन चौपाल का आयोजन होता है. जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, नगर आयुक्त, महापौर और विभाग प्रमुख वार्डों में जाते हैं और वार्ड के लोगों से बातचीत करते हैं.

विजयनगर जोन में हुआ जन चौपाल का आयोजन

इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम द्वारा विजयनगर जोन में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड नंबर 25, 58, 14 एवं 3 के पार्षद और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान महापौर और नगर आयुक्त ने आरडब्लू के पदाधिकारियों और वार्डों के निवासियों से बातचीत कर समस्याएं जानी और समस्याओं का जल्द समाधान करने के लिए आश्वस्त किया.

महानगर गाजियाबाद के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए करीब 2 हफ्ते से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन नगर निगम द्वारा जन चौपाल लगाई जा रही है, ताकि गाजियाबाद के लोगों की समस्या का निवारण हो सके. साथ ही गाजियाबाद का विकास हो सके. नगर निगम की महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त विभिन्न वार्डों में जन चौपाल कर महानगर में विकास कार्यों में तेजी लाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details