उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रहें सावधान! दिल्ली से सीकरी मंदिर पूजा करने पहुंचे एक परिवार काे काेल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटा - मोदीनगर के सीकरी मेले में जहरखुरानी गैंग सक्रिय

मोदीनगर में लगे सीकरी मेले में जहरखुरानी गैंग सक्रिय है. दिल्ली से सीकरी माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आये एक परिवार इसका शिकार बने. पार्किंग एरिया में हॉकर के रूप में आया जहरखुरानी गैंग के मेम्बर ने पूरे परिवार को काेल्ड ड्रिंक पीने काे दी. काेल्ड ड्रिंक पीते ही परिवार के नाै सदस्य बेहोश हो गए. बेहोशी की हालत में पूरे परिवार के पास मौजूद सामान को गायब कर दिया.

etv bharat
काेल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटा

By

Published : Apr 9, 2022, 7:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली से सीकरी माता मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आये एक परिवार नशाखुरानी का शिकार हाे गया. पार्किंग एरिया में हॉकर के रूप में आया जहरखुरानी गैंग के मेम्बर ने पूरे परिवार को काेल्ड ड्रिंक पीने काे दी. काेल्ड ड्रिंक पीते ही परिवार के नाै सदस्य बेहोश हो गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. बेहोशी की हालत में पूरे परिवार के पास मौजूद सामान को गायब कर दिया.

काेल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटा


पीड़ित परिवार के सदस्य करण ने बताया कि पूरा परिवार सीकरी मेले में आया था. पार्किंग में उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी की थी. जब दर्शन के बाद वापस पार्किंग में आए तो वहां कुछ खाने की इच्छा हुई. एक चिप्स वाला आया. उससे चिप्स लेकर खा रहे थे कि तभी काेल्ड ड्रिंक्स वाला आया. परिवार के सभी सदस्याें ने काेल्ड ड्रिंक्स ले ली. पीते ही सभी बेहोश हो गए. जब होश आया तो सामान गायब थे. सिर चक्कर खा रहा था.

पढ़ेंः मोहब्बत में नाकाम प्रेमिका ने की खुदकुशी, आखिर प्रेमी से क्यों थी नाराज़?

पूरे परिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. पहले इस मामले को फूड प्वाइजनिंग का माना जा रहा था. आपको बता दें कि मोदीनगर में लगने वाला सीकरी मेला काफी पुराना मेला है. यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं. मेला स्थल से लौटने के बाद पार्किंग स्थल में यह वारदात होना यह दर्शाता है, कि मेले में आए लोगों पर जहरखुरानी गैंग की नजर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details