उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: इस अस्पताल से VRS ले चुके कर्मचारियों को नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ - Noida news

अस्पताल प्रशासन ने ऐसे अस्थाई कर्मचारियों का रिकॉर्ड मांगा है जो केंद्र और राज्य सरकार की सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम यानी वीआरएस लेकर नौकरी कर रहे हैं.

VRS ले चुके कर्मचारियों को नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ

By

Published : May 6, 2019, 8:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-30 में बने सुपर स्पेशलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएशन टीचिंग इंस्टीट्यूट में सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन का लाभ नहीं मिल सकेगा.

VRS ले चुके कर्मचारियों को नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ.

इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने ऐसे अस्थाई कर्मचारियों का रिकॉर्ड मांगा है जो केंद्र और राज्य सरकार की सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम यानी वीआरएस लेकर नौकरी कर रहे हैं.

सरकारी सेवा में रह चुके या वीआरएस ले चुके किसी भी कर्मचारी को पेंशन देने का प्रावधान नहीं है. इसीलिए ग्रुप डी और सी के सभी अस्थाई कर्मचारियों से 1 हफ्ते के भीतर उनकी जानकारी मांगी गई है. सभी कर्मियों को अपने पेंशन की जानकारी देनी होगी.

जिला प्रशासन जानकारी जुटाने के बाद सभी कर्मियों के मूल वेतन से पेंशन के रूप में मिलने वाले वेतन को कम करेगा.

अस्पताल में इस वक्त ऐसे सैकड़ों कर्मचारी हैं जो सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद अस्थाई रूप से यहां कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details