नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक उभरते क्रिकेटर पर जानलेवा हमला किया गया. आरोपियों ने प्रशांत नाम के क्रिकेटर के हाथ की नस काट दी. घायल प्रशांत को अपना करिअर खत्म होने का डर सता रहा है. मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र के मुकुंद नगर इलाके का है. यहीं रहते हैं क्रिकेटर प्रशांत तिवारी. ये मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खेलते हैं.
गाजियाबाद: क्रिकेटर पर जानलेवा हमला, हुड़दंगियों ने काट दी हाथ की नस - IPL
गाजियाबाद में एक क्रिकेटर पर जानलेवा हमला किया गया. हुड़दंगियों ने क्रिकेटर प्रशांत तिवारी के हाथ की नस काट दी. पीड़ित ने बताया कि शराब पीने से मना करने को लेकर विवाद हुआ था.
![गाजियाबाद: क्रिकेटर पर जानलेवा हमला, हुड़दंगियों ने काट दी हाथ की नस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2766884-248-30ec8231-5f12-4cdc-b37e-664e487d8ed0.jpg)
क्रिकेटर पर जानलेवा हमला.
क्रिकेटर पर जानलेवा हमला.
घटना के बारे में प्रशांत ने बताया कि होली के दिन वे अपने दोस्त के साथ खड़े थे. कुछ लोग पास ही बैठ शराब पी रहे थे और हुड़दंग कर रहे थे. प्रशांत का कहना है कि जब उन्होंने उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने हमला कर दिया. घटना के बाद प्रशांत सकते में हैं.
प्रशांत ने बताया कि आरोपियों ने उनके पास पड़ी बोतल से ही उनकी गर्दन और हाथ पर हमला किया, जिसमें उनके हाथ की नस कट गई. आनन-फानन में प्रशांत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.