उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

40 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही मासूम, स्टाफ और बिल्डर पर लापरवाही का आरोप - 40 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रही मासूम

सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित सोसायटी की लिफ्ट में सात साल की मासूम बच्ची करीब 40 मिनट तक फंसी रही. बड़ी मुश्किल से बच्ची को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका. अब मामले में बच्ची के परिजनों ने सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ और बिल्डर के खिलाफ शिकायत की है.

innocent trapped in an elevator for 40 minutes in ghaziabad
गाजियाबाद में लिफ्ट में फंसी बच्ची.

By

Published : Nov 27, 2020, 11:00 PM IST

गाजियाबादःसिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित सोसायटी की लिफ्ट में सात साल की मासूम बच्ची करीब 40 मिनट तक फंसी रही. वह दरवाजा नहीं खुल पाने से चिल्लाती रही. बड़ी मुश्किल से बच्ची को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका. प्राथमिकी उपचार के बाद बच्ची अब ठीक है. 20 नवंबर की इस घटना में बच्ची के परिजनों ने सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ और बिल्डर पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. साथ ही मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

लिफ्ट में फंसी बच्ची.

लिफ्ट के अलार्म और सीसीटीवी खराब

हैरत की बात है कि लिफ्ट का अलार्म और सीसीटीवी भी काम नहीं कर रहा था. लिफ्ट में फंसी होने के दौरान बच्ची रोकर बेहोश ही होने वाली थी. गनीमत रही कि इस दौरान किसी बच्ची की आवाज सुन ली. सोसायटी में सबको सूचित करने के बाद मासूम को बाहर निकाला जा सका. लिफ्ट से निकाले जाने के बाद भी बच्ची बुरी तरह सहमी हुई थी.


पुलिस को दी गई शिकायत

मामले में सोसायटी के मेंटेनेंस स्टाफ और बिल्डर पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर सिहानी गेट पुलिस थाने में शिकायत दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. बच्ची के परिजनों ने शिकायत देरी से करने का कारण साफ नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details