उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पकड़े गए इंडोनेशियाई नागरिक, स्थानीय पुलिस अलर्ट - गाजियाबाद में कोरोना वायरस की ताजा अपडेट

गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके में बीते शनिवार को इंडोनेशिया के 10 नागरिक पकड़े थे, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय नागरिकों के साथ पीस मीटिंग की.

गाजियाबाद में पकड़े गए इंडोनेशियाई नागरिक
गाजियाबाद में पकड़े गए इंडोनेशियाई नागरिक

By

Published : Apr 5, 2020, 3:15 PM IST

गाजियाबादःजिले के शहीद नगर इलाके में बीते शनिवार को इंडोनेशिया के 10 नागरिक पकड़े जाने के बाद हड़कंप मच गया था, जिसके बाद इलाके में पुलिस ने संभ्रांत लोगों के साथ पीस मीटिंग की. लोगों को इस विषय में जागरूक किया जा रहा है कि अगर वे किसी भी विदेशी के संपर्क में आए हैं, तो तुरंत पुलिस को इस बारे में अवगत कराएं.

गाजियाबाद में पकड़े गए इंडोनेशियाई नागरिक

रात भर जारी रही छापेमारी
शहीद नगर इलाके में पुलिस ने रात भर कई जगहों पर छापेमारी की. यहां से पकड़े गए 10 इंडोनेशिया के नागरिकों समेत 15 लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. अभी जानकारी जुटाई जा रही है कि और कितने लोग हैं, जो पहचान छुपाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

पसोंडा से पकड़े गए थे नेपाली नागरिक
शहीद नगर से थोड़ी ही दूरी पर वजीराबाद रोड के नजदीक पसोंडा इलाका है, जहां पर 3 दिन पहले नेपाली नागरिक भी पकड़े गए थे. वह भी पहचान छुपाकर रह रहे थे. सभी पर मुकदमा दर्ज किया गया था. ऐसे में पुलिस प्रशासन को शक है कि और भी लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए इन्हीं इलाकों में छुपे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details