उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: निजी स्कूल संचालकों के लिए व्यापार मंडल ने किया 'बुद्धि-शुद्धि' यज्ञ - ghaziabad latest news

यूपी के गाजियाबाद में स्कूल फीस पर निजी स्कूलों के मनमाने रवैए के खिलाफ अभिभावकों के प्रदर्शन लगातार जारी हैं. रविवार को इंदिरापुरम व्यापार मंडल की ओर से बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया, ताकि निजी स्कूलों के प्रबंधन को सद्बुद्धि मिले.

ghaziabad news
निजी स्कूल संचालकों के लिए गाजियाबाद में यज्ञ.

By

Published : Sep 13, 2020, 10:53 PM IST

गाजियाबाद : इंदिरापुरम व्यापार मंडल की ओर से बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ का आयोजन निजी स्कूल संचालकों के लिए किया गया. यज्ञ में व्यापार मंडल की ओर से कामना की गई कि मनमानी फीस वसूल रहे स्कूलों को सद्बुद्धि मिले, ताकि वे अभिभावकों का दर्द समझ सकें. साथ ही प्रशासन और शासन से मांग की गई कि निजी स्कूलों पर जल्द शिकंजा कसा जाए, ताकि वो मनमानी फीस के लिए अभिभावकों को परेशान न करें.

निजी स्कूल संचालकों के लिए गाजियाबाद में यज्ञ.

स्कूलों को सद्बुद्धि दे भगवान

व्यापारियों का कहना है कि उनका पूरा समर्थन अभिभावकों के साथ है. भले ही अभिभावकों को उनके धरने से रोक दिया गया हो, लेकिन यज्ञ और पूजा-अर्चना में प्रार्थना की जा रही है कि स्कूलों के संचालकों को सद्बुद्धि मिल जाए और वह अभिभावकों को परेशान न कर सकें. नैतिक आधार पर भी स्कूलों को कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान की फीस माफ कर देनी चाहिए.

लगातार हो रहे प्रदर्शन

गौरतलब हो कि स्कूल फीस पर स्कूलों के मनमाने रवैए के खिलाफ अभिभावकों के प्रदर्शन लगातार जारी हैं. इसमें कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया हुआ था. इसके साथ ही व्यापार मंडल भी पहले ही अपना समर्थन दे चुका था. अब प्रदर्शन में भी व्यापार मंडल सक्रिय भूमिका निभा रहा है. निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि स्कूल फीस का यह मुद्दा प्रशासन के लिए भी लगातार सिरदर्द बना हुआ है. देखना यह होगा कि कब तक प्रशासन इसमें हल निकाल पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details