गाजियाबाद:गाजियाबाद में लोनी के सीओ राजकुमार पांडे ने लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कविता तैयार की है. म्यूजिकल अंदाज में उन्होंने बिना म्यूजिक ये कविता रोड पर गाई, तो वीडियो वायरल हो गया.
सीओ राजकुमार पांडे का कहना है कि उन्होंने कविता खुद बनाई है और उसमें म्यूजिक का तड़का लगाया है. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने रोड पर इसी कविता को गाकर अपील की है कि लोग घरों में रहें. लॉकडाउन का उल्लंघन न करें, क्योंकि ये देशहित में है.