उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: ज्वेलरी शॉप पर लुटेरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात CCTV में कैद - Cctv

गाजियाबाद में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश में नाकाम होने पर बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ज्वेलरी शॉप पर लुटेरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग.
ज्वेलरी शॉप पर लुटेरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग.

By

Published : Sep 25, 2020, 8:51 AM IST

गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप को लूटने की कोशिश में नाकाम होने पर बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाई. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला राजनगर एक्सटेंशन इलाके का है, जहां पर दिनदहाड़े संत ज्वेलर्स को लूटने की कोशिश की गई.

ज्वेलरी शॉप पर लुटेरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग.

कई बदमाशों ने की फायरिंग

बताया जा रहा है कि 6 बदमाश यहां पर दिन के समय आए, जिन्होंने हेलमेट पहना हुआ था. हेलमेट में आ रहे युवकों को देखकर ज्वेलरी शॉप में मौजूद मालिक और कर्मचारी सतर्क हो गए और उन्होंने ज्वेलरी शॉप का गेट बंद कर दिया. जिसके बाद बदमाशों ने गेट को तोड़ने की कोशिश की. इसमें नाकाम होने पर उन्होंने फायरिंग की. जिसमें कई राउंड गोलियां चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसका वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

ज्वेलरी शॉप मालिक ने अकेले किया सामना

आरोप है कि वारदात के समय दुकान के आसपास की सोसायटी के गार्ड भी मौके से डर के कारण फरार हो गए थे. दुकानदार और कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर बदमाशों का सामना किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details