गाजियाबाद: साहिबाबाद सब्जी मंडी का वीडियो सामने आने के बाद ईटीवी भारत ने खबर दिखाई, जिसका अब असर देखने को मिला है. सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर. हजारों की भीड़ से मचा हड़कंप
दरअसल, वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि सब्जी मंडी में हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है. ऐसा लग रहा था जैसे आम दिनों से भी ज्यादा भीड़ लगी हो. जिसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए.
जांच के दौरान पता चला कि ये भीड़ फुटकर विक्रेताओं ने लगाई थी. जानकारी ये भी मिली थी कि सब्जी मंडी में पहुंचे इतने लोगों के लिए सैनिटाइजेशन की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.
ईटीवी भारत की ख़बर का असर
ईटीवी भारत ने ये खबर प्रमुखता से दिखाई, जिसके बाद सब्जी मंडी के गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई. साहिबाबाद के सीओ राकेश मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. प्रशासन का मानना है कि ये सभी इसके जिम्मेदार हैं.