गाजियाबादः कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. इससे पहले 9 अप्रैल को मुस्लिम समुदाय का एक धार्मिक दिन है, जिसे शब-ए-बारात कहते हैं. सामाजिक और धार्मिक लोग मुसलमानों से इस दिन घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
गाजियाबादः शब-ए-बारात की रात घर से ही इबादत करने का दिया संदेश - ghaziabad coronavirus
कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक और धार्मिक लोग मुसलमानों से इस दिन घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इमाम मुफ्ती जमीर अहमद कसमी ने लोगों से अपील की है कि शब-ए-बारात की रात तमाम लोग अपने घर में ही इबादत करें.
शब-ए-बारात को लेकर शहर इमाम मुफ्ती जमीर अहमद कसमी ने लोगों से अपील की है कि शब-ए-बारात की रात तमाम लोग अपने घर में ही इबादत करें, साथ ही उन्होंने शहर के अन्य मुस्लिम धर्मगुरुओं से कहा है कि वह अपनी मस्जिदों में एलान कराएं कि कोई भी व्यक्ति शब-ए-बारात की रात मस्जिदों में इबादत करने नहीं आएगा.
शब-ए-बारात की रात अधिकतर लोग कब्रिस्तान जाते हैं. ऐसे में शहर इमाम ने तमाम लोगों से कब्रिस्तान न जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शब-ए-बरात की रात घर से बिल्कुल भी न निकलें, जिससे कि इस भयंकर बीमारी के संक्रमण से बचा जा सके.