गाजियाबाद : जिले में छोटी दिवाली पर पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए पत्नी को गोली मार दी. इसके बाद पति ने खुद को भी गोली मार ली. मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन इलाके का है. इलाके के रहने वाले रिंकू नाम के युवक ने पत्नी काजल को घरेलू विवाद में गोली मार दी उसके बाद खुद को भी गोली मार लिया. दोनों को नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद को भी मारी गोली. काजल के परिवार ने लगाए आरोप
काजल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फोर्टिज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दूसरी तरफ इस घटना को लेकर काजल का परिवार काफी गुस्से में है. और वो लोग अपनी तरफ से मुकदमा लिखवाने की बात कह रहे हैं. काजल के परिवार ने आरोप लगाया है कि पहले भी काजल का उसके पति से झगड़ा हो चुका था, इसकी शिकायत भी की जा चुकी थी. भाई ने आरोप लगाया है कि काजल के ससुराल वाले भी पति के साथ मिले हुए हैं.
दोनों की हालत गंभीर
हालांकि अभी तक पति रिंकू की हालत के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन शुरुआती सूचना के मुताबिक पति की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है. रिंकू का परिवार शालीमार गार्डन में ही रहता है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पत्नी काजल का परिवार दिल्ली का रहने वाला है. काजल के भाई और परिवार के लोग भी मोहन नगर अस्पताल पहुंचे, जहां से काजल को फोर्टिज अस्पताल ले जाया गया. गम में डूबा हुआ काजल का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है. वहीं रिंकू का परिवार भी उसके होश में आने का इंतजार कर रहा है. रिंकू के होश में आने के बाद ही पुलिस भी पूरी जानकारी ले पाएगी और पता चल पाएगा कि वारदात अंजाम देने के पीछे कारण क्या रहा.