गाजियाबाद: जिले के भोजपुर इलाके से 14 दिन पहले लापता हुई विवाहित महिला रेशमा का कंकाल पुलिस ने सोमवार को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि, मृतक महिला का कंकाल भी टुकड़ों में बरामद हुआ है. आरोप है कि रेशमा के पति सद्दाम ने दहेज के लालच में उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने रेशमा के शव को टुकड़ों में काट कर नहर के किनारे ठिकाने लगा दिया और फिर फरार हो गया था.
गाजियाबाद: पति ने की पत्नी की हत्या, टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिया शव - पति ने की पत्नी की हत्या
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की भोजपुर पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति के किसी अन्य महिला से भी संबंध थे. इसके चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर उसे फेंक दिया.
जानकारी के अनुसार पहले से चले आ रहे झगड़े के चलते रेशमा अपने मायके में रह रही थी. कुछ दिन पहले ही सद्दाम उसके मायके गया और रेशमा को अपने साथ वापस ले आया. लेकिन रेशमा के मायके वालों को क्या पता था कि वो रेशमा की हत्या कर देगा. फिलहाल आरोपी सद्दाम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रेशमा और सद्दाम की शादी 8 साल पहले हुई थी और दोनों के तीन बच्चे हैं.
पति से पूछताछ जारी
मामले में आरोपी पति से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी सद्दाम के किसी अन्य महिला से भी संबंध थे. इसके चलते उसने यह कदम उठाया.