गाजियाबादः जिले के निवाड़ी इलाके में पति ने पत्नी के सिर पर ईंट से हमला कर दिया और फरार हो गया. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. आरोप है कि इलाके का रहने वाला मनोज पत्नी को दवाई दिलवाने के लिए मोदीनगर लेकर गया था. रास्ते में लौटते समय पत्नी कोमल से झगड़ा हो गया, जिसके बाद मनोज ने कोमल के सिर पर पत्थर से जोरदार हमला कर दिया. इसके बाद घायल अवस्था में तड़पती हुई कोमल को खेत के पास फेंक कर आरोपी मनोज फरार हो गया. थोड़ी ही देर में कोमल ने दम तोड़ दिया.
शादी को 18 साल हो चुके थे
कोमल और मनोज की शादी को 18 साल बीत चुके थे, लेकिन घरेलू झगड़े की वजह से दोनों के बीच अनबन रहती थी. आरोप है कि इसी वजह से मनोज ने कोमल को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. इस घटना के बाद कोमल और मनोज के दो बच्चे बेसहारा हो गए हैं. क्योंकि मां अब इस दुनिया में नहीं रही है और पिता पुलिस की गिरफ्त में आते ही जेल चला जाएगा.