गाजियाबाद: जिले के खोड़ा इलाके में एक पति अपनी पत्नी को तलाशने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. पति का आरोप है कि स्थानीय नेता उसकी पत्नी को लेकर चला गया है. जिस नेता पर आरोप है, वो पूर्व विधायक का करीबी बताया जा रहा है. उसी नेता का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो महिलाओं के साथ शराब की बोतल लेकर नाच रहा है. पीड़ित पति 2 दिन से खोड़ा थाने के चक्कर काट रहा है और कह रहा है कि मेरी पत्नी मुझे वापस दिलवा दो. इलाके का स्थानीय नेता उसे लेकर चला गया है, जो खुद को पूर्व विधायक का प्रतिनिधि बताता है.
गाजियाबाद: पीड़ित पति ने थाने में लगाई गुहार, कहा- 'नेता जी' ने मेरी पत्नी को भगाया - गाजियाबाद समाचार
गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में एक पति अपनी पत्नी को तलाशने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. पति का आरोप है कि स्थानीय नेता उसकी पत्नी को लेकर चला गया है.
वीडियो है आपत्तिजनक
जिस नेता पर पीड़ित पति ने आरोप लगाया है उस नेता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में नेता के हाथ में शराब की बोतल दिख रही है और वो नशे में दिखाई दे रहा है. यही नहीं एक हाथ में बोतल और दूसरे हाथ से महिलाओं को नचाने की कोशिश भी कर रहा है. ये वीडियो किसी घर के अंदर का है. हालांकि हम इस वीडियो की तस्दीक नहीं करते हैं.
पुलिस ने दर्ज की एनसीआर
पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज की है. पीड़ित पति की शिकायत पर यह दर्ज की गई है. पीड़ित पति का कहना है कि पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित पति का कहना है कि उसके पास सारे सबूत है कि उसकी पत्नी के साथ नेता के संबंध हैं और वो कुछ नहीं कर पा रहा है. हालांकि पीड़ित पति कह रहा है कि पत्नी को बहलाया फुसलाया गया है.