उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में प्रशासन की लापरवाही! कूड़े के ढेर में मिले सैकड़ों आधार कार्ड

यूपी के गाजियाबाद जिले के श्रीराम कॉलोनी में सैकड़ों की तादाद में फेंके गए आधार कार्ड मिले है. कूड़े के ढेर में मिले आधार कार्ड को देखकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 13, 2019, 4:06 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के श्रीराम कॉलोनी में सैकड़ों की संख्या में खुले में फेंके हुए आधार कार्ड मिले हैं. कूड़े के ढेर में पड़े आधार कार्ड को देखकर स्थानीय लोग गुस्से से भड़के हुए हैं.

कूड़े के ढेर में मिले सैकड़ों आधार कार्ड.

'लापरवाह हुआ प्रशासन'

स्थानीय निवासियों का कहना है कि आज के समय में आधार कार्ड का दुरुपयोग आसानी से होने लगा है. खुले में आधार कार्ड का फेंका जाना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. लोगों ने यह भी कहा कि आधार कार्ड का इस तरह से कूड़े के ढेर में मिलना बहुत बड़ी लापरवाही है. किसी के भी आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होता है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.

हालांकि अब देखना यह होगा कि इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेता है. जिला प्रशासन को इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी लापरवाही न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details