उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'गाजियाबाद: हसीना के साथ मिलकर दरोगा जी ने रचा खेल, लड़की भेज लगवा दिया रेप का आरोप' - up police

भू-माफिया के साथ मिलकर कुछ पुलिस वालों ने एक हसीन जाल बुना और खुद भी उस जाल में फंस गए. एक हसीना और तीन पुलिसवालों की ब्लैकमेलिंग की एक कहानी बेहद चौंकाने वाली है.

लोनी बॉर्डर से पुलिस वालों की ब्लैकमेलिंग

By

Published : Apr 29, 2019, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर से पुलिस वालों की ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. एक दरोगा समेत तीन पुलिसवालों पर FIR दर्ज की गई है. नवाब अली का आरोप है कि कुछ पुलिस वालों ने भू-माफिया के साथ मिलकर एक लड़की को उनके घर पर भेजा. और बाद में रेप का झूठा इल्जाम लगा दिया. जिसकी वजह से पूरा परिवार डिप्रेशन में है.

लोनी बॉर्डर से पुलिस वालों ने की ब्लैकमेलिंग.

एसएसपी को मामले की शिकायत दी गई, जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जांच कराई. लोनी बॉर्डर इलाके का एक दरोगा और दो पुलिसकर्मी मामले में शामिल पाए गए. तीन पुलिसवालों के अलावा दो अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.

बताया जा रहा है कि नवाब का भू-माफिया के साथ प्लॉट विवाद चल रहा था. जिसके चलते उसे फंसाने की कोशिश की गई थी. ताकि वह प्लॉट भू माफिया के नाम कर दे.

आपको बता दें कि तीनों आरोपियों ने भू माफिया के साथ मिलकर नवाब पर दबाव बनाने के लिए एक लड़की को प्लान किया था और फिर उसके बाद उससे रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया.

एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details