गाजियाबाद:गाजियाबाद में बंथला फ्लाइओवर के पास एक होटल का वीडियो खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक थूक लगाकर रोटी बनाते दिख रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने मामले की शिकायत लोनी कोतवाली में दर्ज कराई है.
शिकायत कर्ताओं का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक रोटी बनाने से पहले उस पर थूक रहा है और फिर रोटी बना रहा है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं, होटल बंद करने की मांग संगठन के कार्यकर्ता उठा रहे हैं.