उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में अच्छा काम करने वाले अधिकारी सम्मानित - मतदान

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आम चुनाव 2019 में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया है. निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि समाज के सम्मानित व्यक्ति खुद तो वोट डालें, साथ ही साथ 10 और लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें.

लोकसभा चुनाव में अच्छा काम करने वाले अधिकारी सम्मानित

By

Published : Jul 16, 2019, 12:01 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी सुनील कुमार, एसपी सिटी श्लोक कुमार समेत दूसरे अधिकारी उपस्थित थे.

लोकसभा चुनाव में अच्छा काम करने वाले अधिकारी सम्मानित


लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित करने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि चुनाव किसी भी लोकतंत्र की स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ये हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षपूर्ण तरीके से कराया जाए. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि गाजियाबाद जिला उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की उम्मीदों पर खरा उतरा है.

'लोगों को जागरूक करने की है जरूरत'
तमाम प्रयासों के बावजूद मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ना होने के सवाल पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि जब तक लोग खुद मतदान की अहमियत को नहीं समझेंगे तब तक मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी नहीं हो सकती.
कई जिलों में ये देखने में आया है कि शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मतदान हुआ है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी साक्षरता की दर कम है. वहां के नागरिक अपने अधिकारों को लेकर सजग हैं और जागरूक हैं. अधिकारी किसी को जबरदस्ती हाथ पकड़वाकर वोट नहीं डलवा सकते.


'खुद वोट डालकर दूसरों को भी करें प्रेरित'

गिरते वोटिंग प्रतिशत पर चिंता जताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि सिर्फ सरकारी प्रयासों से वोटिंग परसेंटेज में बढ़ोतरी नहीं हो सकती है. जरूरी है कि समाज का हर तबका अपने मत की अहमियत समझ कर मतदान करे.
समाज के सम्मानित व्यक्ति खुद तो वोट डालें, साथ ही साथ 10 और लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. क्योंकि उनके द्वारा डाले गए वोट से ही उनके जनप्रतिनिधि का चुनाव होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details