नई दिल्ली: श्री राम मंदिर निर्माण कार्य में दान के लिए हिंदू संगठनों द्वारा 15 से 31 जनवरी तक अभियान चलाया जाएगा. इससे पूर्व लोगों को जागरूक करने के मुरादनगर में बाइक रैली का आयोजन किया गया.
राम मंदिर निर्माण: दान के लिए बाइक रैली से लोगों को जागरूक करने का प्रयास - मुरादनगर में निकाली गई बाइक रैली
गाजियाबाद के मुरादनगर में बाइक रैली का आयोजन किया गया. इसे विभिन्न हिंदू संगठनों की तरफ से आयोजित किया गया था. इसके जरिए लोगों को राम मंदिर निर्माण में दान के लिए जागरूक करना था.
![राम मंदिर निर्माण: दान के लिए बाइक रैली से लोगों को जागरूक करने का प्रयास दान के लिए बाइक रैली से लोगों को जागरूक करने का प्रयास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10207988-thumbnail-3x2-img.jpg)
विभिन्न गांवों में निकाली गई रैली
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य संघ विचार वाले परिवारों द्वारा मिलकर मुरादनगर देहात से बाइक रैली का आयोजन किया गया. इसका मकसद आम जन को राम मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए जागरूक करना था. रैली काकडा से शुरू होकर विभिन्न गांवों से होते हुए सुठारी में जाकर समाप्त हुई.
ये भी पढ़ेःहादसे के बाद श्मशान घाट की बिल्डिंग सील, दाह संस्कार के लिए किए गए अस्थाई इंतजाम
10 से 1000 रुपये तक कर सकते हैं दान
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता नवरत्न ने बताया कि अयोध्या में जारी श्री राम मंदिर निर्माण में देश का हर एक हिंदू दान देकर हिस्सा लें. इसके लिए 15 जनवरी से शुरू होने वाले व्यापक स्तर के अभियान से पहले जन जागरण रैली निकाली है. दान के लिए 10 से लेकर 1000 रुपये तक का कूपन रहेगा. जो व्यक्ति जैसे दान करना चाहे, वह मंदिर निर्माण के लिए कर सकता है.
व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है अभियान
विश्व हिंदू परिषद के जिला सुरक्षा प्रमुख अंशुल शर्मा ने बताया कि संघ और तमाम हिंदू संगठन मिलकर व्यापक स्तर पर अभियान चला रहे हैं. इसके जरिए हर एक हिंदू घर तक पहुंचना है. 15 से 31 जनवरी तक यह अभियान चलेगा.