गाजियाबाद: अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रतिनिधिमंडल डासना देवी मंदिर पहुंचा. राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान के नेतृत्व में डेलीगेशन के सदस्यों ने डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती से मुलाकात कर बीते दिनों मंदिर में हुए हमले में घायल संत नरेशानंद के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
हिंदू महासभा के डेलीगेशन ने डासना देवी मंदिर पहुंचकर घायल हुए संत नरेशानंद के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान के मुताबिक महंत नरसिंहानंद ने बताया कि संत नरेशानंद की हालत स्थिर है और वह बातचीत कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद के डासना मंदिर में संत पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती