गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तेज रफ्तार लग्जरी गाड़ी पार्क की बाउंड्री को तोड़ते हुए सीधे अंदर घुस गई. इस दौरान गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है. गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई. इसमें सवार चार लड़के गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. लोगों ने बताया कि गाड़ी में चार लड़के मौजूद थे, जो हादसे के बाद तुरंत गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि चारों लड़के नशे की हालत में थे.
गाजियाबाद: पार्क की बाउंड्री तोड़कर अंदर घुसी तेज रफ्तार कार - तेज रफ्तार लग्जरी कार से हादसा
गाजियाबाद में तेज रफ्तार लग्जरी कार का कहर देखने को मिला. यहां एक लग्जरी गाड़ी पार्क की बाउंड्री को तोड़ती हुए अंदर घुस गई. इस दौरान गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा बताई जा रही है. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
तेज रफ्तार कार से हादसा.
गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. अगर हादसा सुबह या दोपहर के सामने होता तो कई लोगों की जान खतरे में आ सकती थी. वहीं पुलिस गाड़ी में सवार चारों लड़कों की तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं. बता दें कि हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं.