गाजियाबाद: शाम के समय मौसम ने करवट ले ली. पहले तेज मूसलाधार बारिश होने लगी और देखते ही देखते ओले गिरने लगे. जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया. लोगों ने एक तरफ जहां गर्मी से राहत महसूस की है, तो वहीं गेहूं की कटाई के वक्त हुई बारिश से किसानों के चेहरे मायूस हो चुके हैं.
गाजियाबाद: तेज बारिश के साथ गिरे ओले - ghaziabad latest news
गाजियाबाद में मौसम ने अचानक करवट ले ली. यहां तेज बारिश और आंधी के साथ ओले गिरे. हालांकि ये बारिश किसानों के लिए मुसीबत लेकर आई है. इससे गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा है.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण इन दिनों प्रदूषण का स्तर काफी कम है. ऐसे में बारिश होने से मौसम और भी ज्यादा साफ हो गया है. साथ ही तेज बारिश और ओले गिरने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. बीते हफ्ते भी बारिश हुई थी और लगातार यह देखा जा रहा है कि जैसे ही तापमान 34 डिग्री के आसपास पहुंचता है, बारिश होने लगती है.
किसानों को नुकसान
ये बारिश किसानों के लिए परेशान का सबब है क्योंकि ये गेहूं की कटाई का समय है. ऐसे में काफी गेहूं कटा हुआ खेतों में ही पड़ा है. जिसको बेच पाना भी किसान के लिए लॉकडाउन में आसान नहीं हैं, वहीं इसी बीच बारिश ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी हैं.