गाजियाबाद:यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने मायावती को बुद्धिमान कहा है. तो वहीं अखिलेश यादव को वोट बैंक की राजनीति के तहत रोटियां सेकने वाला बताया है. स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह निजी सोलर पैनल सिस्टम की कंपनी का उद्घाटन करने के लिए गाजियाबाद पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कहा कि देश को सोलर की काफी जरूरत है.
गाजियाबाद: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने की मायावती की तारीफ, अखिलेश पर साधा निशाना - रैबीज इंजेक्शन
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएए को लेकर वोट बैंक की राजनीति के तहत वह रोटियां सेंक रहे हैं. वहीं उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को इस मसले पर बुद्धिमान बताया है.
मायावती की तारीफ, अखिलेश पर निशाना
स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया कि सीएए को लेकर हो रहे विरोध में मायावती खामोश हैं. तो उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से मायावती की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मायावती बुद्धिमानी से काम ले रही हैं. लेकिन यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस पर राजनीति कर रहे हैं. यह साफ दर्शाता है कि वोट बैंक के लिए ऐसा किया जा रहा है.
रेबीज के इंजेक्शन पर बात
उनसे पूछा गया कि गाजियाबाद के अस्पतालों में रेबीज के इंजेक्शन अक्सर खत्म हो जाते हैं, तो उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने मामला संज्ञान में डाला है और इस पर वह उचित कार्रवाई अमल में लाएंगे.