उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: 'हॉट स्पॉट कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर' सेंटर से ग्राउंड रिपोर्ट - chc muradnagar

गाजियाबाद जिले के चिन्हित हॉट स्पॉट में से एक सीएचसी मुरादनगर पहुंची ईटीवी भारत ने वहां के हालात का जायजा लिया. इस दौरान पता चला कि आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. देखिए यह ग्राउंड रिपोर्ट...

ghaziabad latest news
सीएचसी मुरादनगर सेंटर से ग्राउंड रिपोर्ट.

By

Published : Apr 10, 2020, 8:27 AM IST

गाजियाबाद: जिले में कोरोना वायरस को लेकर 13 जगहों को हॉट-स्पॉट घोषित किया गया है. उन्हीं में से चिन्हित एक हॉट स्पॉट 'कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर' सेंटर पर पहुंची ईटीवी भारत ने हालात का जायजा लिया. बता दें कि प्रशासन ने सीएचसी मुरादनगर के हॉट स्पाट का नाम 'हॉट स्पॉट कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर' रखा है.

आसपास का इलाका पूरी तरह सील
बता दें कि 'हॉट स्पॉट कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर' के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. एहतियातन वहां पर पुलिस तैनात कर दी गई है. ताकि कोई अनजान व्यक्ति उस ओर न आ सके. आसपास के क्षेत्रों में भी किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

सीएचसी मुरादनगर सेंटर से ग्राउंड रिपोर्ट.

कोरोना के 20 मरीज हैं भर्ती
वहां मौजूद स्थानीय सभासद नगरपालिका परिषद दिनेश कुमार का कहना है कि यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है, जिनकी संख्या तकरीबन 20 के आसपास है. यहां सिर्फ अस्पताल के कर्मचारी ही आ जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details