उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद से लखनऊ तक ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाने का एलान, 10 दिनों में होगी शुरुआत - Another big gift to people of UP

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी को ग्रीन एक्सप्रेस-वे देने का एलान किया है. आगामी 10 दिनों के भीतर गाजियाबाद से लखनऊ तक बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि पूजन किया जाएगा.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Dec 23, 2021, 6:19 PM IST

गाजियाबाद : यूपी की जनता को एक और बड़ी सौगात देने का एलान किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यूपी को एक और एक्सप्रेस-वे देने का एलान किया. उन्होंने आगामी 10 दिनों के भीतर इस नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी 10 दिनों में इस नए एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि पूजन किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में नया एक्सप्रेस-वे गाजियाबाद से राजधानी लखनऊ तक बनेगा. गाजियाबाद के डासना से लखनऊ तक बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे अपने आम में सबसे अलग और पर्यावरण अनुकूल होगा. इसको ग्रीन एक्सप्रेस-वे की कैटेगरी में रखा जाएगा. यानी इसके निर्माण में पर्यावरण का खास खयाल रखा जाएगा. साथ ही इसके समानांतर ग्रीन बेल्ट भी विकसित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :केशव प्रसाद मौर्य बोले-मुलायम सिंह यादव की सल्तनत के आखिरी मुख्यमंत्री हैं अखिलेश यादव...

इस एक्सप्रेस-वे के बनने से गाजियाबाद से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी, जबकि कानपुर से लखनऊ पहुंचने में महज 40 मिनट का समय लगेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता के लिए बेहद किफायती साबित होने वाला यह एक्सप्रेस-वे दो चरणों में बनाया जाएगा. पहले चरण में गाजियाबाद से कानपुर तक और दूसरे चरण में कानपुर से लखनऊ तक ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details