गाजियाबाद : यूपी की जनता को एक और बड़ी सौगात देने का एलान किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यूपी को एक और एक्सप्रेस-वे देने का एलान किया. उन्होंने आगामी 10 दिनों के भीतर इस नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी 10 दिनों में इस नए एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि पूजन किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में नया एक्सप्रेस-वे गाजियाबाद से राजधानी लखनऊ तक बनेगा. गाजियाबाद के डासना से लखनऊ तक बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे अपने आम में सबसे अलग और पर्यावरण अनुकूल होगा. इसको ग्रीन एक्सप्रेस-वे की कैटेगरी में रखा जाएगा. यानी इसके निर्माण में पर्यावरण का खास खयाल रखा जाएगा. साथ ही इसके समानांतर ग्रीन बेल्ट भी विकसित किया जाएगा.