ग्रेटर नोएडा:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया और अपराधी सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य प्रवीण भाटी के खिलाफ रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके दो ट्रकों को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया है. कुर्क किए गए ट्रकों की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है.
कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य पर कार्रवाई. पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर के आदेश पर की है. पुलिस का कहना है कि कमिश्नरी में माफियाओं ने जो भी अवैध रूप से चल और अचल संपत्ति अर्जित की है. उसके खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
आपको बता दें कि पुलिस द्वारा इससे पहले सुंदर भाटी, सिंह राज और सतवीर बंसल जैसे माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा चुकी है. जिसमें इनकी चल और अचल दोनों संपत्तियों को पुलिस ने कुर्क किया है.
'अनवरत जारी रहेगा ये अभियान'
पुलिस आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक माफियाओं की अवैध रूप से अर्जित की गई प्रॉपर्टी को कुर्क किए जाने की प्रक्रिया के तहत आज प्रवीण भाटी, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आपराधिक माफिया सुंदर भाटी गैंग का सदस्य है. उसके दोनों ट्रकों की कीमत 30 लाख रुपये है, उनको 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया गया है. आपराधिक माफियाओं के विरुद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा.