उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़े ट्रक चोर, पुलिस की टोपी पहनकर राहगीरों को बनाते थे निशाना - grater noida crime news

यूपी के ग्रेटर नोएडा में ट्रक चोरी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों में से दो आरोपी दीपक और धनसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह का सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

etv bharat
नोएडा में पुलिस के हत्थे चढ़े ट्रक चोर.

By

Published : Jan 25, 2020, 12:05 PM IST

नोएडा :ग्रेटर नोएडा सूरजपुर पुलिस ने 13 दिसंबर को ट्रक की लूट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश पुलिस की कैप लगाकर राहगीरों को रोकते थे फिर उन्हें पुलिस की धौंस दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने पहले ही इस मामले में एक आरोपी को मौके से ट्रक समेत गिरफ्तार किया था.

नोएडा में पुलिस के हत्थे चढ़े ट्रक चोर.

पुलिस बनकर लूट करने वाले गिरफ्तार
बोलेरो कार में सवार होकर ये चोर सरेराह राहगीरों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इन्हें न तो यूपी पुलिस का खौफ था न ही कानून का. ये शातिर तकरीबन साल से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. 13 दिसंबर को भी सूरजपुर थाने से एक किलोमीटर दूरी पर ट्रक चालक के साथ लूट करके भाग रहे थे. तभी पुलिस ने ट्रक समेत एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया था और तीन लुटेरे मौके से फरार हो गए थे. भागे हुए लुटेरों की पुलिस काफी लंबे समय से तलाश कर रही थी, जिन्हें अब पकड़ लिया गया है.

एक लुटेरा अभी भी फरार
फरार चल रहे तीन आरोपियों में से दो आरोपी दीपक और धनसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी गिरोह का सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वहीं लुटेरों के कब्जे से लूट में प्रयोग हुई बोलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details