गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी प्रशांत तिवारी पर दंबगो ने जनलेवा हमला कर दिया. इसमें प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल हालत में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गाजियाबाद : क्रिकेटर प्रशांत तिवारी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती - हमला
गाजियाबाद में क्रिकेटर प्रशांत तिवारी पर दबंगो ने हमला कर दिया. हमले में प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि प्रशांत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलते हैं.
क्रिकेटर प्रशांत तिवारी
मामला मुकुंद नगर इलाके का है, जहां पर प्रशांत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी प्रशांत तिवारी रहते हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में उनके आईपीएल में सिलेक्शन की प्रक्रिया का ऐलान हुआ था और उन्हें मुंबई जाना था. प्रशांत का कहना है कि इसके लिए अंतिम सिलेक्शन की प्रक्रिया रह गई थी.
प्रशांत का कहना है कि मुकंद इलाके में ही रहने वाले कुछ लोगों ने उन पर हमला किया है और उनके हाथ की नस काट दी. फिलहाल प्रशांत का इलाज अस्पताल में चल रहा है.