गाजियाबाद: जिले के विजयनगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल उधार के 5 हजार रुपये न चुका पाने के चलते 18 साल की युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया. आग से झुलसी युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि युवती के पड़ोस में रहने वाला युवक लगातार रुपये के लिए उसके ऊपर दबाव बना रहा था, जिसकी वजह से युवती काफी डिप्रेशन में थी.
मकान मालिक भी मांग रहा था किराया
बताया जा रहा है कि युवती का भाई मजदूरी का काम करता है और लॉकडाउन के चलते उसके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में जब लड़की को लगा की दबाव काफी बढ़ रहा है, तो उसने यह खौफनाक कदम उठाया. आत्महत्या की कोशिश के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने उस युवक को हिरासत में ले लिया है, जो रुपये का दबाव बना रहा था. वहीं लड़की की मां का यह भी कहना है कि मकान मालिक को किराया देने के लिए भी रुपये नहीं बचे थे. मकान मालिक भी लगातार रुपये मांग रहा था. जिससे लड़की डिप्रेशन में आ गई थी. इतना ही नहीं, मकान मालिक ने बिजली का कनेक्शन भी काट दिया था.