नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब NH-9 के बगल से बह रहे नाले में स्थानीय लोगों को बोरे में एक बच्ची की लाश दिखाई दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
12 अगस्त से लापता थी बच्ची
मृत बच्ची के परिजनों के मुताबिक खोड़ा इलाके में रहने वाले मशुकर अंसारी की 7 साल की मासूम बेटी बीते 12 अगस्त की सुबह से संदिग्ध हालातों में लापता हो गई थी.
परिजनों ने थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. साथ ही आसपास के इलाकों में बच्ची को ढूंढने की कोशिश भी की थी लेकिन बच्ची कही नहीं मिली. घटना के कुछ दिनों बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी बच्ची का शव अभय खंड चौकी के पास नाले में मिला है.