नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार सुबह बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने देर रात 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तहरीर में अज्ञात लोगों को भारतीय किसान यूनियन का बताया गया है.
वीडियो के आधार पर होगी पहचान
जानकारी के मुताबिक पुलिस इस घटना से जुड़े हुए सभी वीडियो कब्जे में ले चुकी है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा था कि किस तरह से गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. शाम होते-होते भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने भी मामले में कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ेंः- गाजीपुर बॉर्डर: किसानों-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प, देखें पूरी रिपोर्ट
राकेश टिकैत ने कहा था की मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के लोग थे, जबकि बीजेपी के लोगों ने आरोप लगाया था कि मारपीट करने वाले भारतीय किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं. जिन्होंने भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि के स्वागत कार्यक्रम के दौरान काले झंडे लहराए और पथराव कर दिया था.