गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) पर शनिवार को हलचल काफी तेज रही, लेकिन शाम होते-होते फाइनल समाधान की तरफ कोई बात आगे नहीं बढ़ सकी. राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) ने शाम को मीडिया से बातचीत कहा कि आज भी सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं हुई. सरकार से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं. 29 तारीख तक के किसानों के सभी प्रोग्राम तय हैं.
राकेश टिकैत ने कहा कि 22 तारीख की लखनऊ में महापंचायत (lakhnow mahaoanchayat) है, जिसकी तैयारी में किसान पूरी तरह से जुट गए हैं. राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि लखनऊ की महापंचायत में मंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी. आज दिनभर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आना जारी रहा. पहले की तुलना में किसानों की संख्या बढ़ गई है. उत्तराखंड से भी किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने वाले किसानों को बताया जा रहा है, कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ की महापंचायत में पहुंचे.
कृषि कानून वापसी पर बोले टिकैत-सरकार की तरफ से नहीं कोई पहल, किसानों के सभी कार्यक्रम तय - किसान नेता राकेश टिकैत
राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) ने कहा कि सरकार की तरफ से कृषि कानून वापसी ( withdrawal agriculture law)को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है. ऐसे में किसानों के 29 नवंबर तक के सभी कार्यक्रम तय हैं. 22 नवंबर को लखनऊ में महापंचायत होगी.
जानकारी देते राकेश टिकैत.
गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज होने के साथ यहां अलग-अलग तरह के कार्यक्रम भी नजर आ रहे हैं. शाम के समय राकेश टिकैत से मिलने के लिए एक गिटार आर्टिस्ट पहुंचे, जिन्होंने किसानों की शहादत पर बनाई गई गिटार की धुन राकेश टिकैत को सुनाई. राकेश टिकैत गिटार आर्टिस्ट की कला को ध्यान से देखते और सुनते हुए दिखाई दिए.