गाजियाबादः मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) में इंदिरापुरम का है. 15 नवंबर को साढ़े तीन साल के मासूम के गायब (Three year old kidnapped from Indirapuram) होने की सूचना पुलिस को मिली. इंदिरापुरम पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई. पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही थी.
मंगलवार देर शाम पुलिस के हाथ कामयाबी लगी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अगवा बच्चे काे भी बरामद कर लिया. इंदिरापुरम में काला पत्थर इलाके से गिरफ्तारी की गई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी और मासूम बच्चे के पिता भाई हैं. आराेपी बड़ा भाई है और उसने ही अपने भतीजे को अगवा करके एक मकान में छुपा कर रखा था. पुलिस ने जब उससे इसका कारण पूछा ताे उसने बेहद चौंकाने वाली वजह बतायी.