उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छोटे भाई की पत्नी को हासिल करने के लिए उसके बच्चे को किया अगवा - गाजियाबादः छोटे भाई की पत्नी से संबंध

गाजियाबाद (Ghaziabad) में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध जारी नहीं रख पाया,तो दबाव बनाने के लिए उसने भाई के साढ़े तीन साल के बेटे को अगवा (Three year old kidnapped from Indirapuram) कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके बच्चा सकुशल बरामद कर लिया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.

By

Published : Nov 17, 2021, 2:26 PM IST

गाजियाबादः मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) में इंदिरापुरम का है. 15 नवंबर को साढ़े तीन साल के मासूम के गायब (Three year old kidnapped from Indirapuram) होने की सूचना पुलिस को मिली. इंदिरापुरम पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई. पुलिस की कई टीमें इस पर काम कर रही थी.

मंगलवार देर शाम पुलिस के हाथ कामयाबी लगी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अगवा बच्चे काे भी बरामद कर लिया. इंदिरापुरम में काला पत्थर इलाके से गिरफ्तारी की गई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी और मासूम बच्चे के पिता भाई हैं. आराेपी बड़ा भाई है और उसने ही अपने भतीजे को अगवा करके एक मकान में छुपा कर रखा था. पुलिस ने जब उससे इसका कारण पूछा ताे उसने बेहद चौंकाने वाली वजह बतायी.

पुलिस ने बताया कि पूर्व में शिकायकर्ता की पत्नी अपने जेठ से फोन पर बात किया करती थी. दोनों के बीच अवैध रिश्ते (Illicit Relationship) होने की आशंका पुलिस ने जाहिर की है. बाद में परिवार को इस बात की जानकारी हो गई थी, जिसके चलते महिला ने जेठ से बात करनी बंद कर दी थी. मगर आराेपी लगातार महिला पर दबाव बना रहा था कि वह उससे मिलने के लिए आए.

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में छेड़छाड़ के आरोपी ने की आत्मदाह की कोशिश

जब छाेटे भाई की पत्नी ने बात मानने से इंकार कर दिया तो जुनून में आरोपी ने उसके बच्चे काे अगवा कर(Younger brother's child kidnapped) लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला सुलझा लिया है. बच्चे काे वापस पाकर माता-पिता खुश थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details