नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में 15 से 18 साल की उम्र के नवयुवक-युवतियों को वैक्सीनेशन लगाने की तैयारी पूरी है. इस बीच वैक्सीनेशन के लिये स्लॉट खुला था, वह पूरी तरह से बुक हो चुका है. गाजियाबाद में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला सरकारी अस्पतालों में तीन तारीख से संबंधित उम्र के बच्चों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. बच्चों को 'को-वैक्सीन' का डोज दी जाएगी, जिसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई हैं.
गाजियाबाद की बात करें तो 2 लाख 34 हजार से ज्यादा नवयुवक-युवतियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसके लिए एएनएम नर्सों को पहले से ही ट्रेनिंग दी गई थी. संयुक्त जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था संभाल रहे डॉक्टर नीरज अग्रवाल का कहना है कि नए साल के पहले दिन कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद स्लॉट पूरी तरह से बुक हो चुका है. इससे साफ है कि बच्चों और उनके अभिभावकों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.