उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद SSP सुधीर कुमार ने थानों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों में मचा हड़कंप - SSP सुधीर कुमार ने थानों का किया औचक निरीक्षण

गाजियाबाद में एसएसपी द्वारा औचक निरीक्षण किये जाने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां सामने आई हैं जिसे दूर करने की हिदायत दे दी गई है.

गाजियाबाद SSP सुधीर कुमार ने थानों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Aug 30, 2019, 8:08 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने गुरुवार को आरटीआई सेल और कोतवाली समेत दो शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कोतवाली में निरीक्षण के दौरान अभिलेखों में खामियां पाए जाने पर उन्होंने अधिकारियों को उसमें सुधार करने के निर्देश भी दिए.

गाजियाबाद SSP सुधीर कुमार ने थानों का किया औचक निरीक्षण

कमियों को सुधारने के लिए किया निरीक्षण
एसएसपी सुधीर कुमार अपने कार्यालय में जनता से मिलने के बाद अचानक आरटीआई सेल और पुलिस लाइंस पहुंचे और निरीक्षण किया. उन्होंने वहां साफ-सफाई, अभिलेखों का निरीक्षण किया.

इसके बाद एसएसपी कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया और कई तरह के रजिस्टरों को चेक किया. उन्होंने मालखाना, हवालात और थाने में खड़े वाहनों के बाबत भी जानकारी ली.

निरीक्षण के बाबत एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा आरटीआई सेल, पुलिस लाइंस और कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस में यह प्रक्रिया होती है ताकि कमियों को दूर कर उनमें सुधार किया जा सके. कुछ कमियां मिली थी, जिसमें सुधार करने की हिदायत दे दी गई है.

पहले भी हो चुके हैं औचक निरीक्षण
बता दें कि कुछ दिन पहले डीएम अजय शंकर पांडेय ने भी थाना सिहानीगेट का औचक निरीक्षण किया था. यही नहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व डीजीपी ओपी सिंह ने भी लखनऊ में थाना गोसाईंगंज का निरीक्षण किया था, जबकि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कुछ दिन पहले रात में नोएडा के सेक्टर 20 थाने का भी औचक निरीक्षण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details