उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: SSP ने ऑन द स्पॉट निपटाई 200 पुलिसकर्मियों की समस्याएं - ghaziabad news in hindi

गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों ने बताया था कि उनकी ड्यूटी उनके घर से काफी दूर है. इस वजह से आने जाने में ही काफी वक्त लग जाता है. एसएसपी ने 109 में से महिला पुलिसकर्मियों समेत 70 पुलिसकर्मियों को उनके घर के नजदीक के थानों और पुलिस कार्यालय में ट्रांसफर की मंजूरी दे दी है. बचे हुए प्रार्थना पत्रों को उनके संबंधित अधिकारियों के पास निस्तारण के लिए भेजा गया.

गाजियाबाद एसएसपी.
SSP ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं.

By

Published : Aug 10, 2020, 12:29 PM IST

गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑन द स्पॉट फैसला करते हुए 70 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया है. दरअसल, गाजियाबाद एसएसपी को 250 पुलिसकर्मियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें 109 पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी से संबंधित समस्या एसएसपी को बताई थी.

पुलिसकर्मियों ने बताया था कि उनकी ड्यूटी उनके घर से काफी दूर है. इस वजह से आने जाने में ही काफी वक्त लग जाता है. एसएसपी ने 109 में से महिला पुलिसकर्मियों समेत 70 पुलिसकर्मियों को उनके घर के नजदीक के थानों और पुलिस कार्यालय में ट्रांसफर कर दिया है.

SSP ने सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं.

अन्य प्रार्थना पत्रों को उनके संबंधित अधिकारियों के पास निस्तारण के लिए भेजा गया, जहां उनका समाधान किया गया. इसके अलावा 13 पुलिसकर्मी अवकाश पर जाना चाहते थे, जिन्हें अवकाश प्रदान किया गया है. इस तरह 250 में से 200 पुलिसकर्मियों के समस्याओं का समाधान कर दिया गया.

बच्चे की देखरेख के लिए दी 6 महीने की छुट्टी
इनमें से एक पुलिसकर्मी ने अपने छोटे बच्चे की देखरेख के लिए 6 महीने का अवकाश मांगा था, जिसे अवकाश प्रदान किया गया. सिपाही ने बताया था कि डिलीवरी के दौरान उनकी पत्नी की मौत हो गई थी और घर में छोटा बच्चा अकेला है. उसकी देखरेख वाला कोई नहीं है, इसीलिए उसे अवकाश चाहिए. एसएसपी ने जैसे ही इस समस्या को सुना, वैसे ही तुरंत छुट्टी प्रदान कर दी.

'तनावमुक्त होकर काम करेंगे पुलिसक्रमी'
वहीं आवास और पुलिसकर्मियों के भत्तों और व्यक्तिगत समस्याओं को सुनकर भी उनका निस्तारण एसएसपी ने ऑन द स्पॉट किया. एसएसपी कलानिधि नैथानी का मानना है कि पुलिस कर्मियों की समस्या के निस्तारण से उनमें तनाव दूर होगा, वे काम में अधिक रुचि लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details