उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के नए SSP कानून व्यवस्था के लिए ले रहे हैं कड़े फैसले - गाजियाबाद खबर

गाजियाबाद के SSP कलानिधि नैथानी ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लॉ एंड ऑर्डर सेल का निर्माण किया है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए 2 अतिरिक्त महिला इंस्पेक्टरों की तैनाती की है.

SSP कलानिधि नैथानी
SSP कलानिधि नैथानी

By

Published : Jan 17, 2020, 3:21 PM IST

गाजियाबाद: जिले को एक ऐसे नए कप्तान मिले हैं, जिन्होंने 1 हफ्ते में ही कई शानदार फैसले लिए हैं. ये कड़े फैसले सीधे जनता से जुड़े हैं और जनता की भलाई के लिए हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हफ्ते भर के अन्दर 6 से ज्यादा फैसले लेकर पुलिस महकमे की कमियों को दूर करने का प्रयास किया है.

लॉ एंड ऑर्डर सेल बना कर रहे कानून व्यवस्था को मजबूत.

नए एसएसपी कलानिधि नैथानी का क्राइम के खिलाफ कड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया है.

रोजाना कर रहे हैं औचक निरीक्षण
एसएसपी रोजाना एक या दो थानों का औचक निरीक्षण करते हैं. उन्होंने एक तरफ जहां थानों में साफ-सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए हैं, तो वहीं फरियादियों की फरियाद ना सुनने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी कर रहे है.

पीड़ित की न सुनने पर लाइन हाजिर
गुरुवार को उन्होंने सिहानी गेट थाने के पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी को पता चला था कि थाने में ठगी के पीड़ित को 4 घंटे तक बैठा कर रखा गया था.

धमकी के मामले में हो FIR
एसएसपी ने आदेश दिया है कि अब धमकी के मामले में सीधे FIR दर्ज की जाए. इससे पहले गाजियाबाद में धमकी देने पर मामला दर्ज नहीं हो रहा था. उन्होंने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लॉ एंड ऑर्डर सेल बनाया है. ये सेल अलग से काम करेगा और त्योहार और अन्य प्रोग्राम की जिम्मेदारी संभालेगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 2 अतिरिक्त महिला इंस्पेक्टरों की तैनात की है. पीड़ित महिलाएं सीधे इन इंस्पेक्टर को अपनी फरियाद बता सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details