गाजियाबाद:गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस से संबंधित शिकायतें एसएसपी कलानिधि नैथानी को लगातार मिल रही थीं, जिस पर एसएसपी का कड़ा एक्शन देखने को मिला है. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में तैनात 87 कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर कर दिया है. इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी है. यही नहीं ट्रैफिक पुलिस में लगे 40 सब इंस्पेक्टर्स को अलग-अलग थानों में चार्ज दिया गया है.
फाइटर मोबाइल गाड़ी का कार्य निरस्त
अब तक गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था में फाइटर मोबाइल गाड़ी को भी लगाया गया था, लेकिन उसका कार्य निरस्त करके उसे थानों को आवंटित कर दिया गया है. एसएसपी को शिकायतें मिली थी. माना जा रहा है कि उनके आधार पर इंटरनल इंक्वायरी के बाद एसएसपी ने ये बड़ा फेरबदल किए हैं.