उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: ट्रैफिक पुलिस के 87 कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर, होगी जांच - Ghaziabad news

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी को ट्रैफिक पुलिस से संबंधित शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद एसएसपी का कड़ा एक्शन लेते हुए ट्रैफिक पुलिस में तैनात 87 कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर कर दिया है.

ghaziabad
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी.

By

Published : Jun 23, 2020, 1:12 PM IST

गाजियाबाद:गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस से संबंधित शिकायतें एसएसपी कलानिधि नैथानी को लगातार मिल रही थीं, जिस पर एसएसपी का कड़ा एक्शन देखने को मिला है. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस में तैनात 87 कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर कर दिया है. इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी है. यही नहीं ट्रैफिक पुलिस में लगे 40 सब इंस्पेक्टर्स को अलग-अलग थानों में चार्ज दिया गया है.

ट्रैफिक पुलिस के 87 कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई.

फाइटर मोबाइल गाड़ी का कार्य निरस्त
अब तक गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था में फाइटर मोबाइल गाड़ी को भी लगाया गया था, लेकिन उसका कार्य निरस्त करके उसे थानों को आवंटित कर दिया गया है. एसएसपी को शिकायतें मिली थी. माना जा रहा है कि उनके आधार पर इंटरनल इंक्वायरी के बाद एसएसपी ने ये बड़ा फेरबदल किए हैं.

हाल ही में एसएसपी ने पुलिस लाइन में कार्यरत कई कॉन्स्टेबल्स को ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात किया था. तभी से एसएसपी ने उन पुलिस कर्मियों की जांच शुरू कराई थी, जिनके खिलाफ लगातार शिकायतें मिली थीं.

लंबे समय से थे तैनात
बताया जा रहा है कि जिन 87 ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल्स को लाइन हाजिर किया गया है, वो लंबे समय से ट्रैफिक पुलिस में तैनाती पाए हुए थे. आमतौर पर रोड पर देखा जाता है कि ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर पुलिस और वाहन चालकों के बीच नोकझोंक हो जाती है. कई बार पुलिस कर्मियों पर लोग आरोप भी लगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details